सीएमओ के आशीर्वाद से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह समय पर नहीं पहुंच रहे हैं डाक्टर
अधीक्षक और डाक्टर के बयान में विरोधभास, मरीजों का इलाज रामभरोसे
अधीक्षक ने कहा डाक्टर की गाड़ी खराब हो गई है रास्ते में और डाक्टर ने कहा हम मंदिर गये थे पूजा करने मंदिर
प्रतापगढ़
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
अतुल कुमार यादव
जिले की मांधाता पी एच सी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज इंतजार कर रहे थे डाक्टर का पता नहीं था काफी देर से डाक्टर के इंतजार में खड़े लोगों ने पत्रकारों को फोन कर सूचना दी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह पहुंचे पत्रकारों ने देखा की पौने ग्यारह बजे तक वहां डाक्टर पहुंचे नहीं थे पौने ग्यारह बजे के बाद वहां डाक्टर पहुंचे। इस मामले में पत्रकारों ने सीएमओ से पत्रकारों ने बात की तो सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, अधीक्षक अभिषेक सिंह से जब पत्रकारों ने बात की तो बताया की मैंने दस बजकर पच्चीस मिनट पर फोन किया तो डाक्टर ने बताया कि गाड़ी में खराबी आने से लेट हो गये जबकि पत्रकारों को डाक्टर ने बताया कि हम भयहरणनाथ धाम में दर्शन करने चले गए थे। डाक्टर और अधीक्षक के बयान में विरोधभास बता रहा है कि दोनों लोगों को मरीज की चिंता नहीं है बल्कि झूठ बोलकर स्टाफ की गलतियों पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह में प्रतिदिन भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं ऐसी स्थिति में डाक्टरों का समय पर मौजूद न होना मरीजों को अखरता है दूर दराज से आए बीमार लोग घंटों इंतजार नहीं कर सकते हैं लेकिन ड्यूटी के प्रति लापरवाह हो चुके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों की मानवीय संवेदना शून्य होती जा रही है और अपने जिम्मेदारी के प्रति कर्तव्य विमूढ़ होते जा रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र एक संवेदनशील विभाग है लेकिन अपने विभागों को लेकर डाक्टर जब संवेदनशील न हो तो मरीजों की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है लेकिन जनता को उम्मीद कम है क्योंकि पन्द्रह दिन पूर्व इसी तरह से मान्धाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर ड्यूटी पर लेट पहुंचे थे जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी उस दौरान भी सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था लेकिन आज तक जांच और कार्रवाई का पता ही नहीं चला।
National Khabar 9
9415860759