ट्रांसफार्मर की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के चलते गन्ने के खेत में आग लग गई

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ

तहसील मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरीदपुर धर्मा में ट्रांसफार्मर की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के चलते गन्ने के खेत में आग लग गई तथा बगल के खेत में अधपकी गेहूं की फसल भी जल गयी। जानकारी के मुताबिक 

विद्युत उपकेंद्र डंगौली द्वारा फरीदपुर धर्मा ग्राम पंचायत में विद्युत आपूर्ति की गई है किसानों ने कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया की विद्युत ट्रांसफार्मर के पास विद्युत तार जर्जर हो गए हैं जिसको बदल दिया जाए परंतु विभाग ने एक बार भी तारों की मरम्मत नहीं की इसका परिणाम रहा की मंगलवार को दिन में 11:00 बजे के करीब ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली और हरिश्चंद्र यादव के गन्ने के खेत में गिर गई जिसके चलते गन्ने की फसल में आग लग गई आग इतनी भयावह थी कि बगल में धनपत यादव का 10 विस्वा गेहूं भी जलकर नष्ट हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण ने आग और काबू पाया गया नहीं तो अन्य किसानों के भी गेहूं जलकर जाते । विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आग लगी की घटनाएं बढ़ रही है। यदि विभाग में तारों की मरम्मत नहीं की तो और भी बड़ी घटना हो सकती है।