तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्थानीय समाचार

सूर्यभान सिंह/ रामनगर बाराबंकी: पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. पी.एल. पुनिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

 

पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक और हैमर थ्रो शामिल थे। 400 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में अमर सिंह और महिला वर्ग में शिवानी रावत ने पहला स्थान हासिल किया।अन्य प्रतियोगिताओं में गोला फेंक पुरुष वर्ग में शुभम यादव, ऊंची कूद में ज्ञान सिंह यादव और लंबी कूद में अवधेश कुशवाहा विजयी रहे। महिला वर्ग में लंबी कूद में शिवानी रावत, ऊंची कूद में दिव्या सैनी और गोला फेंक में पूजा ने पहला स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक पुरुष वर्ग में ज्ञान सिंह यादव ने स्वर्ण पदक जीता।पूर्व सांसद डॉ. पुनिया ने खेलों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ और मस्तिष्क स्थिर रहता है। स्वस्थ शरीर से ही स्वच्छ विचार आते हैं।कार्यक्रम में सिरौली गौसपुर ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता रेनू वर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रोफेसर, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

टोल प्लाजा के नए नियमों से नाराज टोल कर्मियों ने जताया विरोध