बाराबंकी के देवा मेला महोत्सव में भीड़ बेकाबू, बवाल, बल्लियों पर चढ़े लोग, सैकड़ों कुर्सियां तोड़ीं, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

CRIME स्थानीय समाचार

अनिल कनौजिया
बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों देवा मेला महोत्सव चल रहा है। महोत्सव में सोमवार रात मशूहर कॉमेडियन चिंकी-मिंकी की परफार्मेंस थी। महोत्सव में जैसे ही देर रात जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी अपना कार्यक्रम पेश करने के लिए मंच पर आईं, दर्शक खुद को रोक नहीं सके और एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और कुर्सियां तोड़ने लगी।
स्थिति बिगड़ती देख ऑडिटोरियम में मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिये हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान करीब एक घंटे तक चले हंगामा होता रहा। इसके बाद जाकर कार्यक्रम शुरू किया जा सका।
फ्लाइट लेट होने से देरी से शुरू हुआ था कार्यक्रम
दरअसल, बाराबंकी के देवा ऑडिटोरियम में सोमवार को रात 8 बजे चिंकी-मिंकी की परफॉर्मेंस होनी थी। लेकिन फ्लाइट लेट होने के चलते वे करीब 9 बजे देवा पहुंचीं। उसके बाद साढ़े नौ बजे के दोनों जैसे ही स्टेज पर आईं तो उनकी एक झलक पाने को भीड़ बेकाबू हो गई।
पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने दर्शक
दर्शक कुर्सियों और बल्लियों पर चढ़ने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई। पुलिस ने दर्शकों को समझाने का काफी प्रयास किया कि वे शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लें लेकिन भीड़ पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी दर्शकों को बल्लियों और कुर्सियों से नीचे उतारने लगे।
पुलिस ने भांजी लाठियां, एक घंटे रुका रहा कार्यक्रम
आरोप है कि इसी बीच दर्शकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और सैकड़ों कुर्सियों को तोड़कर इधर-उधर फेंकने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। तब जाकर भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सका।
इस दौरान कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल रहा। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस भीड़ को संभालने में कामयाब हो सकी। इस दौरान कार्यक्रम रोक दिया गया। एक घंटे बाद करीब साढ़े 10 बजे चिंकी-मिंकी का कार्यक्रम शुरू हो सका। पुलिस ने पंडाल के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी।