बुलंदशहर में अजय अग्रवाल के यहां सफेद जहर तैयार करने का कारोबार जोरों पर भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री पकड़ी गई

CRIME

संवाददता : सत्यवान सिंह चौहान
प्रदेशबुलंद शहर। एक करोड़ आठ लाख पचास हज़ार लीटर (10850000), नकली दूध बनाने का मटेरियल बुलंदशहर के सिर्फ एक कारोबारी अजय अग्रवाल के यहाँ बरामद हुआ है। पता चला है कि बुलंदशहर के अग्रवाल ट्रेडर्स के प्रो.अजय अग्रवाल की फैक्ट्री से 21700 Kg केमिकल बरामद हुआ है और एक किलो केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा सकता है। कल्पना के बाहर है इस एक शहर में कितने ऐसे कारोबारी बैठे हैं जब देश भर में कोई दो हज़ार शहर हैं। ये केमिकल चीन से आता है और हमारे देश के लोगों की नसों में जहर रूपी कैंसर बनकर दौड़ रहा है। छापामार टीम द्वारा भारी मात्रा में नकली दूध बनाने के केमिकल को बरामद करने पर टीम की लोगों ने सराहना की है।