आपसी रंजिश में दबंगों ने युवक पर किया हमला, युवक की तोड़ी बाइक, जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

पटरंगा अयोध्या:
पटरंगा थाना क्षेत्र में रविवार की रात्रि आपसी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर हमला कर उसकी बाइक तोड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि पटरंगा थाना क्षेत्र के सराय अहमद निवासी रामू चौहान पुत्र राम महेश ने पटरंगा थाना में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार रात्रि करीब आठ बजे दूध देकर घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में उनके गांव के निवासी अशोक कुमार पुत्र भवानी शेर, शिवम्, राजा पुत्रगण अशोक कुमार व चिंटू पुत्र भवानी शेर मुझे देखते ही गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगे। मना करने पर मुझे धक्का देकर बाइक से गिरा दिया तथा युवक की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी।

किसी तरह युवक जान बचाकर भागा लेकिन युवक की स्कूटी को तोड़ दिया। पीड़ित ने थाना पटरंगा ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि आए दिन यह लोग बवाल करते है। कई बार मैने थाना पटरंगा पर पूर्व में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक बार मैने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को भी तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। यदि इस बार कोई कार्यवाही नहीं होगी तो हम घर बेच कही अलग रहने पर मजबूर होंगे।
पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।