अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), थानाक्षेत्र रामनगर के अंतर्गत बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित लाजवाब ढाबा रानीबाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने एक साठ वर्षीय व्यक्ति को रौंदते हुए चला गया।

यह घटना होते ही वहां पर लोगों में हड़कंप मच गया। घायल व्यक्ति को देखकर राहगीरों को रौंगटे खड़े हो गए।

सूचना पर दल बल के साथ पहुंची रामनगर पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया जहां पर इस व्यक्ति की मौत हो गयी।

इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

इस हादसे में मरने वाले की पहचान रामकरन सिंह उम्र लगभग साठ वर्ष ग्राम पंचायत किशुनपुर थाना रामनगर के रूप में हुई है।