रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में एसबीपीएम के बच्चों ने अधिकारियों को बांधी राखी

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा बच्चों की हस्तनिर्मित राखियां रामनगर स्थित तहसील, सी एच सी हॉस्पिटल, थाना, एस बी आई एवं केनरा बैंक में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को बांधी गई।इस अवसर पर तहसीलदार द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही थाना प्रभारी रत्नेश पांडे द्वारा बच्चों को चॉकलेट्स बांटी गई। इस कार्यक्रम से बच्चों में पुलिस प्रशासन को लेकर एक आत्मीयता की भावना जागृत हुई।

बैंक कर्मियों द्वारा बच्चों के इस प्रयास की अत्यंत सराहना हुई। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षाही-ग्यारह तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों द्वारा ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन विद्यालय हर अवसर पर करता रहता है इसका मुख्य उद्देश होता है बच्चों में आत्मविश्वास एवं सामाजीकरण की भावना को जाग्रत करना।
बच्चों ने हस्तनिर्मित राखियों को समाज के विशिष्ट पदों का निर्वंह्न कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बांधकर यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई बहन ही नहीं बल्कि समाज के हर हिस्से को अपनी रक्षा,प्रेम एवं सम्मान के सूत्र में पिरोना हैं।


हर कलाई राखी इस कार्यक्रम का संचालन सूर्या प्रकाश मिश्रा एवं इंचार्ज चांदनी शर्मा द्वारा किया गया।
साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने हेतु बच्चों द्वारा पेड़ों को भी राखी बांधी गई जिसका नेतृत्व इंचार्ज विवेक सिंह राणा एवं उपासना सिंह ने किया।विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी,प्रधानाचार्या अलका शुक्ला, हेड ऑफ एकेडमिक्स एवं एडमिनिस्ट्रेशन कीर्ति मिश्रा द्वारा विद्यालय में चल रहे राखी कार्यक्रम में बच्चों से राखी बंधवाई साथ ही बच्चों ने विद्यालय में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को राखी बांधकर एकता का संदेश दिया ।