बाराबंकी: मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने शुक्रवार को 02 परिषदीय सहित 04 विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त न मिलने पर 02 सफाईकर्मियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन शुक्रवार की सुबह शहर में स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत सीडीओ मसौली विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रसौली का निरीक्षण करने पहुंचे। इं0 प्रधानाध्यापिका रचना एवं अंजू कुमारी अवकाश पर थीं, वहीं सहायक अध्यापक हिमांशू सिंह व उपेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 124 बच्चों के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थित थे। सीडीओ सर्वप्रथम कक्षा-1 में पहुंचे, यहां गंदगी मिली। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का अभाव था। विद्यालय के कमरों में जगह-जगह कूड़ा बिखरा मिलने पर सीडीओ सुदन ने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाईकर्मी गुड्डू बाल्मीकि एवं प्रीती का एक दिवस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी इसी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय दादरा का निरीक्षण करने पहुंचे, यहां पर कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित 113 छात्र/छात्राओं में से 81 बच्चे उपस्थित मिले। सीडीओ ने पठन-पाठन बेहतर करने के साथ ही विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।