जिम्मेदारों की लापरवाही से मर रही मछलियां, अभरन सरोवर बदहाल

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: श्रावण माह प्रारंभ हो चुका है और आज भगवान शिव का प्रथम सोमवार जिसमें हजारों की तादात में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर दर्शन किया।वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशाशन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महादेवा नगरी से रामनगर तक मुस्तैद रही। जबकि सूत्र बताते है कि सुबह जलाभिषेक कर रहे दो श्रद्धालुओं के साथ चैन स्नैचिंग की घटना हुई है,इस मामले में महादेवा चौकी इंचार्ज का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नही है और न ही कोई तहरीर लेकर आया है। महादेवा के अभरन सरोवर में रविवार को पानी नहीं भरवाया गया जिसके कारण उसमें मौजूद मछलियां तड़प-तड़प कर मर गई। जिससे यह साफ होता गई कि जिम्मेदार खूब लापरवाही कर रहे है।ज्ञात हो कि बीते महीने इसी सरोवर में पानी कम होने के चलते मछलियां टैब भी मर रही थी और आज भी वही आलम है।

सोमवार को श्रावण माह के प्रथम सोमवार को सरोवर में पानी कम होने से तमाम मछलियां मर गईं।नाथ कुटी के महंत बाबा रामनाथ ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से लाखों मछलियां मर गई हैं इसका जिम्मेदार कौन होगा। सरोवर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं डलवाया गया जिसके चलते मछलियां मर कर पानी में फूल रहीं हैं। अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। एसडीएम रामनगर को निर्देश दिए गए हैं की अभरन सरोवर में तत्काल पानी भरवारा जाए। मछलियां किस वजह से मरी है इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।