संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
सुलतानपुर : 11जुलाई 2024 दिन गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घुपुर सुलतानपुर में स्मार्टफोन वितरण किया गया, जिसमे बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा बीबीए, बीसीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 184 छात्र छात्राओं को वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. अरुण कुमार चौबे ने बताया कि वर्तमान युग तकनीक का युग है जिसमे यह छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से कुशल एवं सक्षम बनाने में मददगार साबित होगा। यह सरकार का महत्वपूर्ण कदम है जो समाज में तकनीकी क्रांति को पूर्णता प्रदान करेगा। वहीं इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ आनंद बिहारी सिंह ने कहा की यह कदम विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगा। इस अवसर पर महविद्यालय के प्रयोगशाला सहायक निखिल कुमार सिंह, पुस्तकालय सहायक दीपक कुमार आर्य, पवन कुमार तथा तुषार मिश्र सहित नेहा तिवारी, पूजा, अभिषेक, सौम्या तिवारी, आकांक्षा सिंह, आदर्श तिवारी, मोनू कुमार, आयुषी सोनी, आस्था वर्मा,ज्योत्सना ओझा ,दिव्या सिंह सहित 184 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया ।
