जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न।

स्थानीय समाचार

ब्यूरो चीफ मोहम्मद अंसार खान

मऊ

*किसी भी नई परंपरा का ना करें शुरुआत, शासन के दिशा निर्देशों का करें कड़ाई से अनुपालन : जिलाधिकारी।*

आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी त्योहार मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मेंसंपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा सांय 6:00 बजे के बाद अनवरत बिजली आपूर्ति करने, संस्कृत पाठशाला से कर्बला तक ताजिया ले जाने में देरी न करने, गलियों की टूटी नाली ठीक करने, खुली नालियों को ढकने, तंग गलियों में नंगे तारों को ऊपर करने, 10 दिनों तक शहर के मुख्य गलियों में भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित करने जैसी अनेक मांगों से अवगत कराया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने भी ताजिए के रास्तों का अवश्य निरीक्षण कर बिजली के नंगे तारों को ठीक करने की बात कही। शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण को लेकर आश्वस्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ताजिए के रास्तों का स्वयं निरीक्षण करते हुए,अगर कोई समस्या हो तो उसे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों को ताजिए की ऊंचाई पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे किसी को करंट लगने जैसी समस्या से सामना न करना पड़े। उन्होंने जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करने एवं समय से सारे कार्यक्रम पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सूअर बाड़ों के मालिकों को पूर्व में ही सूचित कर सचेत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सदस्यों से दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं का भी का ख्याल रखना को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रतिबंधित पशुओं का प्रयोग न करने को कहा। जिलाधिकारी ने पूर्व के त्योहारों के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद देते हुए मोहर्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने जिम्मेदार लोगों से अपनी जिम्मेदारी निभाने को भी कहा जिससे त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने समिति के सदस्यों से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही त्यौहार मनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी किसी भी प्रकार की नई परंपरा प्रारंभ नहीं करने, निर्धारित रूट पर ही ताजिया निकालने, समय का विशेष ध्यान रखने तथा ताजिए की ऊंचाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने ताजिए की लंबाई, चौड़ाई एवं ऊंचाई पूर्व की भाति ही रखने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन न हो, यह भी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने भी शांति समिति के सदस्यों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने को कहा।

      बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।