दबंगो द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा, पीड़ित नही हो रही सुनवाई

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: महादेवा निवासी पत्रकार उमेश तिवारी की महादेवा कडाकापुर रोड,व रामनगर सूरतगंज मार्ग दोनों रोड पर बेश कीमत प्लाट पड़े हैं जिस पर कृष्णवीर सिंह व कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। कई बार महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी को शिकायत दर्ज कराई लेकिन आज तक कोई ठोस कारवाई नही हुई है। प्रार्थी ने इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी के खिलाफ कई बार खबर भी प्रकाशित किया लेकिन न्याय न करके प्रार्थी को उल्टा धमकी देते रहते और प्रार्थी को गलत मुकदमे में फसा देने की कई बार बात कर चुके है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी को डाक रजिस्टर्ड शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया है कि महादेवा चौकी प्रभारी का कहना है कि मैं गोरखपुर क्षेत्र का हू मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। उसके बाद प्रार्थी ने मुख्यमंत्री को व पुलिस महानिदेशक लखनऊ को डाक रजिस्टर्ड शिकायत किया है। प्रार्थी का कहना है अगर चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी के ऊपर कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के यहां जनता दर्शन में पहुंचकर कर न्याय के लिए गुहार लगाएंगे।