एक जमीन दो को बेचा, पहले ने मांगा रुपया तो धारदार हथियार से हमला, चार घायल

CRIME स्थानीय समाचार

सुबेहा बाराबंकी
सुबेहा थाना क्षेत्र के किरसिया गाँव में सहन की जमीन मालिक ने दोगुना रुपया मिलने पर दूसरे को दे दी। इस पर पहले जमीन खरीदने वाला अपना रुपया मांगने पहुंचा। जिस पर जमीन मालिक द्वारा हमला बोल दिया। इस घटना में पति-पत्नी, उसकी बेटी घायल हो गई। बीच बचाव करने में हमला करने वाले परिवार की भी एक महिला घायल हो गई। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
किरसिया गाँव निवासी सुकई रावत अपने सहन की जमीन को दो वर्ष पूर्व बीस हजार रुपए में अपने पडोसी संतबक्श उर्फ खीरु के हाथों बेंच दिया था। आपसी समझौता के चलते कोई लिखा पढी नहीं की गई थी। शनिवार के दिन खरीदी गई भूमि पर निर्माण कराने के लिए खीरू ने ईट आदि सामग्री को मंगाया। बिना लिखा पढी जमीन बिकने की खबर पडोसी रघ्घू को हो गई थी। जिस पर रघ्घू बिना देर किए ही सुकई से सम्पर्क साधा कहा बीस के बदले हमसे चालीस हजार रूपए ले लो। सुकई ने लालच में बेंची गई जमीन का समझौता रद्द करके रघ्घू से चालीस हजार लेकर एक स्टांप पर अंगूठा लगा दिया। इसकी खबर दो वर्ष पूर्व क्रेता संतबक्श उर्फ खीरु को हुई तो उसने अपना रूपया वापस करने की मांग की। शुक्रवार को भी खीरू पुन: सुकई से रुपया मांगने उसके घर गया था। सुकई ने रुपया वापस करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। इसी बीच खीरु व उसके साथ के लोग धारदार हथियार लेकर सुकई व उसकी पत्नी रजनी पुत्री प्रीति पर कई वार किए। जिसके कारण सुकई, रजनी व प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच बचाव कर रही दसरे पक्ष की गुधरा पत्नी खीरु भी घायल हो गई। सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना को लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को तलाश कर रही है।