यूपी में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक और सभी परिषदीय स्कूलों का समय बदला सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल और अपराहन 3:00 बजे होगी छुट्टी

REGIONAL

सत्यवान सिंह की कलम से

बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अब सुबह 9 से दोपहर 3 बजे के बीच खुलेंगे । अभी तक यह स्कूल सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच खुल रहे थे। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के अनुसार यह समय सत्र की शुरुआत में जारी कैलेंडर के अनुसार तय है । अब 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक विद्यालय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे के बीच खुलेंगे। इस दौरान प्रार्थना सभा का समय सुबह 9 से 9.15 बजे के बीच व मध्यावकाश का समय दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच होगा। बाकी समय में पठन-पाठन व अन्य गतिविधियां होंगी। समय में यह बदलाव मौसम में गर्मी कम होने के कारण होता है ।