भटौली गांव में हरा पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग के एस आई की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Uncategorized

संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव में हरा पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग के एस आई की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने एक के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10 बजे भटौली इब्राहिमपुर हरिजन बस्ती में लालजी राम व कांता राम पुत्र सुक्खू राम के दरवाजे पर हरा पीपल का मोटा हरा-भरा पेड़ था जिसको सुबह सुबह दोनों लोग काटकर गिरा दिया वहीं काटने के बाद उसको हटाने की कोशिश की गई किन्तु ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस की गाड़ी पहुंच गई और लाल जी लेकर जीयनपुर कोतवाली पंहुची जहां उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार के निर्देश पर पहुंचे वन विभाग के एस आई की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय ने वन संरक्षण अधिनियम धारा 410 के तहत लाल जी पुत्र सुक्खू पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई।