शौच के लिए गई 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, परिजनों ने आरोपी को जमकर पीटा

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गांव के बाहर गई 15 साल की किशोरी से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। इसकी भनक लगते ही किशोरी के परिजनों ने कुछ ग्रामीणों के साथ आरोपी युवक की लाठी डंडों जमकर पिटाई कर दी। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने घायल आरोपी पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत तो किशोरी के परिजनों पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। मोहम्मदपुर खाला थाने क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शुक्रवार सुबह नौ बजे गांव के बाहर खेतों की ओर शौच के लिए गई थी। इस दौरान गांव का ही एक युवक भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान किशोरी के घरवाले कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक को पकड़ कर उसे लाठी डंडों से के जमकर पीटा। गंभीर घायल युवक वहीं पर गिर पड़ा।उधर से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने युवक के घायल होने की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन घायल युवक को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।दुष्कर्म करने का आरोपी युवक अनुसूचित जाति का है। सीओ फतेहपुर डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि 112 नंबर पर दुष्कर्म की सूचना आईं थीं। ऐसे में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर युवक पर दुष्कर्म का केस तो घायल युवक की ओर से किशोरी के परिजनों पर मारपीट व एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।