अधिवक्ताओं के साथ धरने पर बैठ एसडीएम ने दिया उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन

स्थानीय समाचार

जौनपुर से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट

अधिवक्ताओं के धरने पर पहुँचें एसडीएम माँज अख्तर।

एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ खुद धरना स्थल पर बैठकर माइक पकड़कर अधिवक्ताओं से हड़ताल समाप्त करने की अपील और उनके मांगों को पूरा करने का दिया संपूर्ण आश्वासन।

जौनपुर केराकत। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री हीरेन्द्र यादव के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के मामले में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के बीच एसडीएम माज अख्तर धरनास्थल पर‌ पंहुचकर अधिवक्ताओं को उनकी मांग पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन अधिवक्ताओं ने कहाकि जब तक मांग पूरी नही होती धरना और विरोध जारी रहेगा।एक‌ माह पूर्व घर जाते समय अधिवक्ता हीरेन्द्र यादव पर दबंगो ने हमला‌ कर दिया।जिसमें‌ वह गंभीर रूप से घायल हो‌ गये। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष व्याप्त हो गया और अधिवक्ता पहले तो न्यायिक कार्य से विरत रहकर आरोपितों के‌ खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन कार्रवाई होते न देख अधिवक्ता धरने पर बैठ गये। एक हफ्ते पूर्व एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और दो दिन का समय लिया। लेकिन समय सीमा‌ के अन्दर मांग पूरा न होने पर अधिवक्ता मंगलवार से फिर धरने पर बैठ गये। एसडीएम‌‌ माज‌ अख्तर ने आश्वासन दिया कि आरोपित के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति के तहत मुकदमा, चकमार्ग पर अतिक्रमण हटाने और दस दिन के अन्दर सड़क से लेकर अधिवक्ता के घर तक पक्का निर्माण हो जाएगा। वहीं अधिवक्ताओं ने कहाकि अभी तक धरना वैसे ही चलेगा जब तक मांग पूरी नहीं‌ हो‌ जाती। अधिकारियों के आश्वासन पर उन्हें विश्वास नहीं है। इस मौके पर जगदंबा प्रसाद, अवधेश सिंह, महेंद्र शंकर पान्डेय, नम:नाथ शर्मा, हिरेन्द्र यादव, चन्द्र भूषण सिंह, राजेश पान्डेय, सुबाष सिंह, मान्धाता सिंह, बृजेश सिंह,राजवन्त, दिनेश शुक्ला व सुरेश राम सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।