नीरज शुक्ला रामनगर बाराबंकी: उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार की अध्यक्षता में महादेवा स्थित ऑडिटोरियम में बी एल ओ के साथ बैठक आहूत हुई जिसमें उपस्थित बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।
बूथ लेवल अफसरों ( बी एल ओ) से रूबरू होते हुए उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि मतदाता पर्चियों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए मतदाताओं तक पर्ची अवश्य पहुंचे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसका पर्यवेक्षण तहसीलदार नायब तहसीलदार खंड शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी स्वयं मेरे द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा एस डी एम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने , 20 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए वहीं सिरौली गौसपुर उपजिलधिकारी आनंद तिवारी ने भी उपस्थित बी एल ओ को निर्देश दिए बैठक में तहसीलदार महिमा मिश्रा खंड विकास अधिकारी सिरौली गौसपुर अमित त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी रामनगर प्रीति वर्मा तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे