नई दिल्ली. बिहार एनडीए (NDA) के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गयी है. दरअसल बिहार में सीटों के समझौते को लेकर एनडीए थोड़ी देर में बड़ी घोषणा करने वाली है. NDA ने बिहार में सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय किया है उसके अनुसार बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा रामविलास 5 और उपेंद्र कुशवाहा 1 और जीतन राम मांझी 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल नई दिल्ली में सोमवार को बीजेपी नेता विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, मंगल पांडे, जेडीयू नेता संजय झा, जीतन राम मांझी पार्टी की पार्टी हम के दिल्ली अध्यक्ष रजनीश कुमार, आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान की पार्टी की ओर से राजू तिवारी प्रेस कांफ्रेंस कर सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
NDA ने फाइनल किया यह फॉर्मूला
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर जो फार्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 16 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी को LJP (RV) को 5 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी ( HAM) को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ( RLM) को 1 सीट मिली है. लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा 1 सीट और यानी बिहार में अपनी पार्टी के लिए दो सीटें चाहते हैं. पशुपति पारस को एनडीए गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है. वहीं मुकेश सहनी को लेकर अभी तस्वीर क्लियर नहीं हुई है.
हो सकती है सीटों की अदला-बदली
राजनीतिक दलों के सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बिहार में एनडीए के दोनों बड़े घटक दलों बीजेपी और जेडीयू के बीच 1-2 सीटों की अदला बदली भी हो सकती है, साथ ही कुछ चेहरों यानी सीटिंग सांसदों का टिकट कटना भी लगभग तय ही माना जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में सातों फेज में लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में टिकट बंटवारा अब तक नहीं होने से संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.