ताजपुर मांझा में हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

CRIME

जमानिया गाजीपुर
संवाददाता : आज़ाद शाह
गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा में हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप में दादा पुत्र को जमानियां कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा । कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते 19 सितंबर 2022 की रात ताजपुर मांझा निवासी कमलेश सिंह यादव पुत्र संग्राम सिंह यादव ने अपने बड़े भाई 50 वर्षीय रामअशीष को शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। जिसपर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के भाई कमलेश ने शुक्रवार को अपने 74 वर्षीय पिता संग्राम सिंह यादव व 24 वर्षीय भतीजा राहुल सिंह यादव उर्फ बंटी पुत्र मृतक रामअशीष यादव पर राम आशीष की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि मृतक द्वारा प्रायः शराब के नशे में अपने पिता संग्राम व पत्नी उर्मिला के बीच नाजायज सम्बन्ध व पुत्र राहुल को इन्ही दोनों की संतान बताते हुए अक्सर विवाद हो जाता था। इसी तरह इलायचीपुर उर्फ डिगरी गांव में मृतक ने अपने पिता के द्वारा बनाये गये मकान में अपना हिस्सा अपने बड़े लड़के रोहित के नाम दानपत्र कर दिया था और राहुल की प्रेम विवाह करके लाई गयी पत्नी को घर से भगा दिया था। जिसे लेकर दादा और पोता काफी क्रोधित और नाराज चल रहे थे। बीते 19 सितंबर की शाम मृतक राम अशीष शराब पीकर घर आया और पुरानी बातों को लेकर पिता और बेटे से उलझ गया। तभी पुत्र राहुल ने डंडे से अपने पिता राम अशीष को मारा पीट दिया, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी। इसे छुपाने के लिए दादा और पोते ने छत के सिलिंग फैन को खोल कर उसके हुक में बेडशीट से फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे लटका दिया। वहीं पोस्टमार्ट रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि मृतक राम अशीष की मृत्यु उसके सिर में लगी गम्भीर चोट व हड्डी टुट जाने से हुई थी, न कि फांसी लगाने से। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल दादा और पोते को उसके घर से शनिवार की सुबह करीब 05.30 बजे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे को बरामद कर लिया और विभिन्न धाराओं में चालान कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया ।