उत्तराखण्ड:
संवाददाता= ईश्वर सिंह
सराफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार तीन क्रियात्मक मॉडलों को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इनोवेशन सेल के द्वारा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित किए गए है।
शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की स्कूल इनोवेशन प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली छात्रों के उज्ज्वल विचारों और नवाचारों को प्रेरित करना, उनका समर्थन करना और उनका पोषण करना और उत्पाद/प्रौद्योगिकी/स्टार्ट-अप के निर्माण के लिए चयनित नवाचारों को वित्तपोषित करना है।
एटीएल मैराथन और टिंकर प्रेन्योर प्रतियोगिताओं की प्रतियोगिताओं के लिए प्रस्तुत एटीएल प्रभारी चिन्मय राउल के निर्देशन में कक्षा आठ की छात्राओं तनुजा प्रिंसी कार्तिक उत्कर्ष और अवंतिका केतथा भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राम प्रसाद के निर्देशन में बारहवीं के छात्रों गरिमा तथा आयुष के नवाचारो को शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के स्कूल इनोवेशन कॉन्टेस्ट के माध्यम राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया है। आगामी मार्च में होने वाली इस स्पर्धा को भारत सरकार द्वारा उपयुक्त अनुदान राशि दी जाएगी ।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य श्रीमान प्रकाश कुमार ने पूरी टीम को बधाई देते हुए हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।