संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,आजमगढ़ । सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने युवक अरविंद यादव (21) को गोली मार दी, गोली अरविंद यादव के पैर में लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जानकारी के मुताबिक अरविंद यादव खतरे से बाहर है, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है, वहीं जानकारी मिली है कि पिछले दिनों पहले हमलावर पक्ष की मंडई जल गई थी, इसमें अरविंद यादव के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था । सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी अरविंद (21) पुत्र हनुमान बुधवार की सुबह पंचायत इंटर कॉलेज के पीछे बाग में गया था, इसी दौरान कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग खड़े हुए, सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर फूलपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां हालात गंभीर देख डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए और वहां इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
