…..BERO ASHISH SINGH RATHOR……………..
यूपी के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज बाजर सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे के करीब निकल गई, भव्य शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्ष को समझा बुझा करके मामले को शांत कराया इसके बाद शोभा यात्रा आगे बढ़ गई, जानकारी के मुताबिक शोभा यात्रा के दौरान जहानागंज बाजर में दर्जनों वाहनों के साथ ही हजारों की संख्या में लोग शामिल थे, बगइचा मुस्लिम बस्ती के पास शोभायात्रा पहुंची, तो कुछ वाहन घुमाने के लिए बस्ती की तरफ चले गए, इस पर एक व्यक्ति ने उन्हें उधर शोभायात्रा के वाहन को ले जाने से मना कर दिया, इसे लेकर मौके पर माहौल कुछ गर्म हो गया, कहासुनी के बीच लाठी-डंडे भी निकल आए, और विवाद की स्थिति बनने लगी, समय रहते ही पुलिस व प्रशासनिक अमले ने सतर्कता दिखाई और बस्ती की तरफ गए वाहनों को वापस कराकर मामला शांत करा दिया ।