दरियाबाद।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में बच्चों नें दिखाया दमखम

स्थानीय समाचार

ब्यूरो चीफ़ अनिल कनौजिया

बाराबंकी दरियाबाद/ युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के खेल मैदान दरियाबाद में किया गया। शुभारंभ खंड विकास अधिकारी दरियाबाद संजीव गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने फीता काटकर किया।


इस दौरान प्रतियोगिताओं में वालीवाल विजेता जारमऊ व उपविजेता सेमौर रही। कब्बड्डी जूनियर वर्ग में विजेता जारमऊ व उपविजेता मल्लूलालपुर,पंद्रह सौ व चार सौ मीटर बालक वर्ग जूनियर में राज लोधी दरियाबाद प्रथम, सीनियर में पंद्रह व चार सौ मीटर में आनन्द कुमार श्यामनगर प्रथम,आठ सौ मीटर जूनियर बालक वर्ग आशीष मिर्कापुर प्रथम,सौ मीटर सब जूनियर फ्रींगल फुट्हागंज प्रथम,चौ सौ मीटर बालिका सब जूनियर वर्ग में शिवानी निमतियापुर प्रथम, जूनियर में शिवानी कश्यप किला बेलहरी प्रथम, सीनियर में कोमल यादव हरबशपुर प्रथम,दो सौ मीटर सब जूनियर बालक वर्ग सत्यदेव जारमऊ प्रथम, जूनियर वर्ग में राज लोधी प्रथम, सीनियर वर्ग में सैदुदजमां मियांगंज प्रथम, दो सौ मीटर बालिका वर्ग में सब जूनियर में मुस्कान श्यामनगर प्रथम, जूनियर वर्ग में दिव्यांशी लक्ष्मनपुर प्रथम, लम्बी कूद बालिका जूनियर वर्ग में सोनी चकंबरपुर प्रथम, सीनियर वर्ग में मानसी वर्मा हूंसेपुर प्रथम,गोला फेंक बालिका जूनियर वर्ग में साबरीन बानो प्रथम, सीनियर वर्ग में दिव्या यादव प्रथम,गोला फेंक बालक जूनियर वर्ग में शुभम मिश्रा किला बेलहरी प्रथम, सीनियर में सैदुदजमां मियांगंज प्रथम, कुश्ती बालिका में आयुषी सिंह,सेजल सिंह व बालक वर्ग में अनिकेत, श्यामसुंदर विजेता रहे।

ब्लाक प्रमुख दरियाबाद आकाश पाण्डेय द्वारा प्रतियोगिता में विजई सभी विजेताओं को शील्ड, मेडल व प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हम युवा समाज को जिस तरफ ले जाना चाहे ले जाने में सक्षम है हमारा दायित्व है कि हमें समाज और देश को बेहतर बनाने में निरंतर अग्रसर रहना चाहिए।

इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रांत मिश्रा, अध्यक्ष सूरज सिंह गौर,अमित मौर्य,निर्णायक मंडल में प्रदीप कुमार सिंह, तुलसीराम चौहान, कुलदीप सिंह, अमृतलाल यादव व स्वस्थ कर्मी सैफ अली, विवेक वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।