आजमगढ़: दिन दहाड़े युवती को चाकू मारकर हत्या, गांव के दो लोगो पर लगा आरोप

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के सिवान में हुई। मृतका की मां ने गांव के दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के सिवान में चाकू गोदकर एक युवती की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अरुण दीक्षित व आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मां ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह है पूरा मामला

दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी सबनम राजभर (22) पुत्री जयतु राजभर शनिवार की दोपहर करीब 1.15 बजे अपनी मां आशा के साथ खेत में गेहूं की सिंचाई करने गई थी। इस दौरान उसे भूख लगी तो वह अपनी मां से खाना खाने की बात कहकर घर के लिए निकली।