आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) खबर गाजीपुर के जमानिया से है जहां कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन। 15 में 3 मामलों का किया गया निस्तारण । आप को बता दें की जनसमस्याओं के तुरंत निवारण के लिए माह के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में माह की चौथे शनिवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे 15 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया । इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि राजस्व व पुलिस संबंधित 15 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया।