सड़क सुरक्षा माह में यातायात के तहत पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का किया निरीक्षण, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में दुर्घटना रोकने के लिए दिए दिशा निर्देश

Special

संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ : जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का आधा दर्जन स्थानों पर यातायात पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण सड़क सुरक्षा माह में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में यातायात दुर्घटना रोकने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद में यातायात सुरक्षा माह मनाया जा रहा है तो यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए आजमगढ़ यातायात पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य आधा दर्जन स्थानों का निरीक्षण किया दिन में मुख्य रूप से अशरफपुर पुलिया, दाउदपुर पेट्रोल पंप, मुबारकपुर तिराहा,रजादेपुर धनछुला, लाटघाट पुल का निरीक्षण किया इस दौरान वहां सुरक्षित यातायात के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस व स्थानिक पुलिस को दिशा निर्देश दिया वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए एन एच आई से को दुर्घटना को कम करने के लिए ठोस उपाय के लिए पत्र लिखेंगे इस दौरान जीयनपुर कोतवाली के सी देवेंद्र सिंह सहित यातायात टीएसआई यातायात के पुलिसकर्मी शामिल रहे ।