लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से बारिश के आसार

Breaking INTERNATIONAL स्थानीय समाचार

लखनऊ। लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से बारिश के आसार हैं। इसका असर पूर्वी यूपी पर भी पड़ेगा। धीरे-धीरे पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबरबताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं – का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। इसका दायरा पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा तक बने रह सकते हैं।