बाराबंकी
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने बुधवार को सीसीटीवी की मदद से मु0अ0सं0 1250/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तगण अदीबुल रहमान उर्फ अदीब अद्दू पुत्र हिबदुल रहमान और मुजम्मिल अहमद पुत्र नबी अहमद निवासी अनवारी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को कोयलहा पुरवा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से बकरे की चोरी कर बिक्री से प्राप्त 1285/- नगद रूपये व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर नं0 (ब्लैक) UP 33 BE 5062 बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कोयलहा पुरवा थाना कोतवाली नगर से करीब 20 दिन पूर्व एक बकरे को चोरी कर जनपद लखनऊ में 5000/- रुपये में बेच दिया था तथा रुपयों को आपस में बांट लिया था।
