संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ ने मतदान केंद्रों पर कैम्प लगाया । उप जिलाधिकारी ने संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण संघ शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ व प्रधानाध्यापिका व दो बीएलओ से एक सप्ताह में मांगा स्पष्टीकरण संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पर कड़ी कार्रवाई। जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ, हरैया, बिलरियागंज व महराजगंज खंड विकास क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के द्वारा संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ ने मतदान केंद्रों पर कैम्प लगाकर 1 जनवरी.2024 को 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाता को जोड़ने व मतदाता सूची से नाम काटने व संशोधित करने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन एप व ऑफलाइन फार्म भरकर दोनों ही तरीकों से बीएलओ के द्वारा फॉर्म भरे गए वहीं उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने अजमतगढ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ केएन सिंह नहीं मिले फोन करने पर रिसीव भी नहीं किया वहीं महावतगढ़ प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी अनुपस्थित पाई गई वहीं महावतगढ़ भूत संख्या 298 299 पर कार्यरत आंगनवाड़ी सुनीता देवी व मीना देवी अनुपस्थिति रही जिसके बाद उप जिला अधिकारी ने तीनों लोगों को स्पष्टीकरण जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा वही संतुष्ट न होने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। नायब तहसीलदार रणजीत सिंह व माधवेंद्र सिंह, तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने मतदान केंद्रों का भ्रमण करने निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने बताया कि शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
