आजमगढ़ः डी-32 का लीडर 15 हजार का इनामी गैंगेस्टर कलीम धराया…पुलिस मुठभेड़ में हो गया था फरार!

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़

आजमगढ़ फूलपुर पुलिस ने डी-32 गैंग के लीडर 15 हजार के इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में दो दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 27 सितबंर को प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर, कलीम पुत्र जहीर, इब्राहिम उर्फ काने खाँ पुत्र मशरुर साकिनान मुडियार व बैदुल्ला उर्फ बरतुल्लाह उर्फ राजू उर्फ लगड़ा पुत्र मुस्ताक अहमद के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष पवई द्वारा की जा रही है। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलीम को गांव में घूमते देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर हेड कांस्टेबिल राजीव यादव, महिला कांस्टेबिल साक्षी यादव, पुष्पा चालक दिनेश गांव मुडियार पहुंचे और आरोपी कलीम को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने दो चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। पहली घटना 11 सितम्बर को ग्राम चित्रावल निवासी उदय राजपूत स्वर्गीय रामलोचन के यहां हुई थी। जबकि दूसरी घटना 19 सितम्बर को ग्राम सजई के राजेश कुमार मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य के यहां हुई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी कलीम के खिलाफ आजमगढ़ व वाराणसी के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।