पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल की टीम ने शुरु की जांच पड़ताल, शवो को पोस्टमार्टम में भेजा
जयसिंहपुर सुलतानपुर: रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कम्प मच गया।जब गांव में वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के करीब दो घंटे बाद उसके चचेरे भाई की भी अचानक मौत हो गई। इतना ही नहीं एक प्रौढ़ सहित चार बच्चे भी बेहोश हो गए है। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में इलाज शुरू कराते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव(शिवदास का पुरवा) निवासी सालिकराम (62) वर्ष पुत्र ठनगनी शनिवार की शाम गांव के बगल मेला देखकर शाम करीब साढ़े आठ बजे घर लौटकर अपने चचेरे भाई रमेश के घर सो गए। रविवार की सुबह परिजन जब उन्हें जगाने गए तो वह बेहोशी हालत में मिले ।परिजन उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजन सालिकराम को लेकर घर आ गए। मौत की जानकारी मिलते ही उनके चचेरे भाई रमेश (48) वर्ष उन्हें देखने गए। जहां चक्कर आने पर वह बेहोश हो गए। तो ग्रामीण उन्हे निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। अचानक एक गांव में दो चचेरे भाइयों के मौत की जानकारी मिलने पर समुचे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।जमा लोगों में से पतिराम (40)वर्ष पुत्र अगनू, विशाल (18),गुड़िया (15), संगीता (15) भी बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने बेहोश हुए लोगों को एंबुलेस से अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है।
क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिससे मौत के कारण का सही पता चल सके और जांच पड़ताल जारी है। वही जयसिंहपुर उपजिलाधिकारी अरबिन्द कुमार ने कहा कि मृतकों को सरकार की तरफ जो भी सहायता बनेगी वह उपलब्ध करायी जायेगी।
रिपोर्ट: प्रमोद कुमार पाण्डेय
बाल दुर्गापूजा समिति सेमरी द्वारा सजाया गया मां दुर्गा का दिव्य पंडाल बना चर्चा का विषय