कुंतेश्वर महादेव मंदिर में पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी नें विधि विधान से की पूजा अर्चन
संवाददाता अनिल कनौजिया बाराबंकी
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह कुंतेश्वर महादेव मंदिर किंतूर पहुंचकर पूरे विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भोग लगया।
तत्पश्चात साधू संतों को अपने हाथों से भोजन कराकर अंग वस्त्र भेंटकर अपने को कृतार्थ किया।
।थाना प्रभारी ज्योति वर्मा नें बताया साधू संतों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।इस मौके पर थाना प्रभारी ज्योति वर्मा, महंत शीतल दास, संदीप मौर्या,जय चंद यादव, बाबा रामकृपाल दास उप निरीक्षक कालिका प्रसाद, राजेश भारती, अख्तर हुसैन, सुशील कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।