AZAMGARH NEWS: जीयनपुर मेले में सैकड़ो साल की परंपरा से हटकर दूसरे स्थान पर जला रावण, श्रद्धालुओं में आक्रोश, कड़ी सुरक्षा के बीच दशहरा संपन्न

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ सगड़ीसगड़ी) आजमगढ़ । जीयनपुर बाजार का ऐतिहासिक दशहरा मेला देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो

गया, वहीं सैकड़ो साल की परंपरा से हटकर दूसरे स्थान पर रावण को जलाया गया, परंपरागत स्थान पर रावण का दहन नहीं किया गया, जिसके कारण श्रद्धालुओं में निराशा के साथ ही साथ आक्रोश देखने को मिला, बता दें कि अजमतगढ़ रोड स्थित एक परंपरागत स्थान पर सैकड़ो साल से रावण का दहन होता था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति के दबाव में आकर उस स्थान पर रावण दहन ना करके सिनेमा हर के पास रावण दहन किया गया, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला है, श्रद्धालुओं का कहना है कि रावण को दूसरे स्थान पर जालना अच्छी बात नहीं है, जहां पर सैकड़ो साल से रावण का पुतला जलाया जाता था, उस स्थान पर ही रावण को दहन करना चाहिए था, लेकिन कुछ लोगों के दबाव में आकर इस परंपरा से हटना ठीक नहीं था, वहीं मेले को संपन्न करने के लिए जीयनपुर कोतवाली पुलिस जगह-जगह तैनात रही, दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय ने जीयनपुर के दशहरा मेले में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया था । जिससे मेला देखने आने वाले लोगों को कोई भी समस्या ना हो सके, और मेले में चार पहिया वाहन व बड़ी गाड़ियां ना जा सके, जिसके लिए मेले के बाहर सिपाही तैनात कर आने – जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था, वहीं जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय व सीओ सगड़ी महेंद्र नाथ शुक्ला ने जीयनपुर दशहरा मेले में पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया व मेले के अंदर दिखाई दे रहे मजनू रोमियों को भी सबक सिखाया,जीयनपुर कोतवाली पुलिस जगह-जगह तैनात रही, दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय ने जीयनपुर के दशहरा मेले में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया था । जिससे मेला देखने आने वाले लोगों को कोई भी समस्या ना हो सके, और मेले में चार पहिया वाहन व बड़ी गाड़ियां ना जा सके, जिसके लिए मेले के बाहर सिपाही तैनात कर आने – जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था, वहीं जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय व सीओ सगड़ी महेंद्र नाथ शुक्ला ने जीयनपुर दशहरा मेले में पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया व मेले के अंदर दिखाई दे रहे मजनू रोमियों को भी सबक सिखाया, मेले में लगे दुर्गा पंडाल के आयोजकों से उनकी समस्या व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं आजमगढ़ सदर सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी जीयनपुर के मेले में पहुंचे, और लोगों के साथ मेले का लुफ्त उठाया, कुल मिला करके जीयनपुर का दशहरा कड़ी सुरक्षा के बीच कुशल संपन्न हो गया ।