आजमगढ़ News-विधायक ने दुर्गा मूर्ति व इंटरलॉकिंग कार्य के शिलान्यास का किया उद्घाटन

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के विकासखंड अजमतगढ़ के छपरा सुलतानपुर गांव में सगड़ी विधायक एचएन सिंह पटेल ने इंटरलॉकिंग कार्य व दुर्गा मूर्ति का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार सगड़ी विधायक एचएन सिंह पटेल ने शनिवार को विकासखंड अजमतगढ़ के छपरा सुलतानपुर व अजगरा गांव में पूर्व सदस्य जिला पंचायत रणजीत राजभर के नेतृत्व में जय सुहलदेव राजभर दुर्गा पूजा समिति में पहुंचकर दुर्गा मूर्ति का उद्घाटन कर वही गांव में बने इंटरलॉकिंग कार्य के शिलान्यास का भी उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व सदस्य जिला पंचायत रणजीत राजभर द्वारा कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य एवं जय सुहलदेव राजभर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित किए गए दुर्गा मूर्ति का उद्घाटन कर विधायक एचएन सिंह पटेल ने दुर्गा समिति के लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि धर्म के कार्य में लोग इसी तरह से बढ़कर हिस्सा ले और समाज के कल्याण व उत्थान के लिए इसी तरह के कार्य निरंतर होते रहे। वही रंणजीत राजभर ने बताया कि छपरा सुलतानपुर गांव में विधायक निधि से पहली बार कोई कार्य हमारे द्वारा कराया गया है मैं इसी तरह पूरे गांव का विकास करना चाहता हूं और आज हमारे गांव में जय सुहेलदेव राजभर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा पंडाल का आयोजन कर दुर्गा मूर्ति बैठाई गई है जिसका उद्घाटन सगड़ी विधायक एचएन सिंह पटेल के द्वारा किया गया। इस दौरान रणजीत राजभर, सुशील सिंह सपा नेता, मनोज राजभर, संजय सिंह पटेल, श्रवण राजभर, गुड्डू गोड़ आदि ग्रामीण मौजूद