उत्तराखंड:
लायंस क्लब खटीमा द्वारा आयोजित द्वितीय गरबा महोत्सव डांडिया नाइट का आयोजन किया गया
संवाददाता, ईश्वर सिंह
उधम सिंह नगर के खटीमा में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को लायंस क्लब खटीमा द्वारा आयोजित द्वितीय गरबा महोत्सव डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम की शुरुआत खटीमा तहसीलदार श्री हिमांशु जोशी जी के द्वारा की गई कार्यक्रम में नगर व आसपास की हजारों महिलाओं ने भागीदारी कर डांडिया एवं गरबा नृत्य का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज तिवारी, कार्यक्रम संयोजक लायन रवीश भटनागर सचिव संजय बंसल कोषाध्यक्ष अजय त्रिवेदी अंकित पांडे घनश्याम अग्रवाल देवेंद्र भट्ट सुनील रैदानी आर सी रस्तोगी हेमंत बत्रा नंदा वल्लभ तिवारी नरेश गुप्ता अमन अग्रवाल ओशो अमीर उमेश अग्रवाल नमन रस्तोगी राजीव अग्रवाल राकेश गुंबर गुरदेव सिंह खिंडा श्रीमती इंदु अग्रवाल नीतू भट्ट रूपम भटनागर अमित त्रिवेदी शिल्पा पांडे ममता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे