लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित बॉडी बिल्डिंग शो का खिताब जीत कर युवा अधिवक्ता उत्कर्ष वर्मा ने जनपद का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष वर्मा की इस उपलब्धि पर उनके अधिवक्ता साथियों कमर इदरीसी, हिसाल बारी किदवाई, ध्रुव यादव आदि ने उन्हें बधाई दी।
लखनऊ के गोमती नगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें सभी केटेगरी में उत्कर्ष वर्मा ओवरऑल चैंपियन बने है। उत्कर्ष इससे पूर्व कानपुर मे सितंबर माह मे आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे व प्रयागराज में आयोजित 75 किलो ग्राम कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रहे थे। उत्कर्ष वर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु राज चौधरी को समर्पित किया है।