संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मोहम्मदाबाद गोहाना में गोकशी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से चार महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार हुए है।मुखबिर की खास सूचना पर आज दिनांक 28/9/2023 को पुलिस टीम बरोफात त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए मामूर था की ग्राम बंदी कला के पास गुफरान पुत्र सन ऑफ सुल्तान निवासी कटेहरी चिरोड़ी थाना मोहम्मदाबाद गोहाना जनपद मऊ के घर में अवेध तरीके से स्कॉर्पियो में गोवंश को लेकर घर के अंदर क्रूरता पूर्वक बांधकर उनकी हत्या कर मांस को काटकर उनकी कुछ मांस को बाहर भिजवा दिया था। तथा गोवंशियों के हड्डी को वह मांस घर के अंदर पड़ी थी । मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस को बताया गया स्थान पुलिस टीम पहुंची तो घर के बाहर एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर up78dz0045 जो बाहर खड़ी थी। घर का दरवाजा अंदर से बंद था जिसे हिकमत से खुलवाया गया तो घर के अंदर से चार महिलाएं मिली तथा पुलिस टीम वालों को देखकर 5 से 6 व्यक्ति पीछे वाले दरवाजे से निकलकर धान के खेतों में भागने लगे की पुलिस टीम ने दौड़कर मौके से एक व्यक्ति को पकड़ लिए शेष व्यक्ति धान के खेतों में पानी होने के कारण भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नबील पुत्र गुफरान निवासी बंदी कला थाना मुहम्मदाबाद गोहाना जनपद मऊ बताया।पुलिस के तलाशी लेने पर व्यक्ति के दोनों हाथ में आदत लोहे का चौपर बरामद हुआ । चॉपर के संबंध में पूछा गया तो बता रहा है कि हम लोग इसी से गाय को काटते हैं नवीन उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर घर के अंदर लाया तो घर के अंदर महिलाएं एक कमरे में रखे गए मांस के टुकड़े को वह हड्डियों को घर में इधर-उधर छुपा रही थी। जिनको ऐसा न करने से महिलाएं आरक्षी द्वारा मना किया गया तथा महिला पुलिस के संरक्षण में लिवाकर नाम पता पूछे गए तो क्रमश सालेहा पत्नी गुफरान 2 शिफा पुत्री गुफरान 3 फिजा पुत्री गुफरान 4 नाजिया पत्नी अहमद निवासीगढ़ बंदी कला थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ बताए।
पुलिस टीम को जामा तलाशी के दौरान दो बछड़े वह दो आदत गाय का कटा हुआ सर पर चार आदत कटी हुई सिंह वह लगभग 100 किलो हड्डी का मांस का को थोड़ा लगभग 50 किलो वह एक आदत लकड़ी काट वह दो आदत लोहे का चौपड़ वह एक आदत मस्कारा स्टील का वह दो आदत चाकू लोहे का वह एक आदत इलेक्ट्रॉनिक तराजू स्टील बरामद हुआ।
जिसमें पुलिस टीम उ0नि0 वीरेंद्र यादव हमाराह का0 विवेक गुप्ता,पंकज यादव मनीष कुमार,शंभू शुक्ला,मुलायम यादव,विवेक सिंह,राजकुमार नट,पिंटू यादव,कंचन पांडे,शीला शुक्ला रहे।
जिन पर मु0अ0 स0 329/203 धारा 4/25, 328/2023 धारा 3/5/5A/8 दर्ज कर गोबध निवारण अधिनियम वी गो तस्करी अधिनियम व 11 पशुकुर्ता अधिनियम 4/25 आर्म्स एक्ट दंडनीय अपराध का बोझ करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।