संवाददाता : रिंकू सिंह
जीयनपुर आजमगढ़ : अजमतगढ़ विकासखंड कार्यालय पर गुरुवार को सेवा पखवाड़ा मनाने के तहत स्वच्छता का संकल्प लिया गया। संकल्प सुभाष चन्द्र शर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने कराया। विदित हो कि आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्म दिवस है ।इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत 15 दिन का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जो 2 अक्टूबर को जाकर समाप्त होगा। इसी के तहत गुरुवार को अजमतगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर बिडियो कविता तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक के समस्त कर्मचारी व सफाई कर्मियों ने स्वच्छता करने का संकल्प लिया और लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया । संकल्प कार्यक्रम के बाद बिडियो ने स्वयं सफाई कर सफाई कर्मियों के साथ कार्य किया। सेवा पखवाड़ा में महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं की बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत माता को आजाद कराया ।अब हमारा कर्तव्य की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें ।ऐसे ही कुल 10 बिंदुओं पर संकल्प लिया गया ।इस अवसर ब्लाक के सभी सफाईकर्मी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
