वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान विषय पर राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज खटीमा में कैंप का हुआ आयोजन

स्थानीय समाचार

उत्तराखंड:

खटीमा में आज वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान के प्रति विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया

संवाददाता. ईश्वर सिंह

उधम सिंह नगर के खटीमा में जहां आज वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान विषय पर राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज खटीमा में कैंप का आयोजन किया गया क्योंकि नई पीढ़ी अपने संस्कारों को बुलाते चले जा रही है जिला सचिव महोदय के आदेश संख्या 48 / 23 -24 के अनुपालन में कैंप का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर देश दीपक गौर जी ने की संचालन विमल कुमार ने किया विमल कुमार ने बताया कि अपने से बढ़ो एवं माता-पिता दादा दादी सबका सम्मान करना चाहिए बालिकाओं की सब से अच्छी सहेली उनकी मां होती है अपने सारी बाते माता से शेयर करनी चाहिए प्रभु दयाल ने सरकारी स्कीम के बारे में विस्तार से बताया मीरा देवी ने संस्कारों की जानकारी दें गीता शर्मा ने गुड टच और बुजुर्ग सम्मान के बारे में बताएं प्रीति राणा ने डी एल एस ए के बारे में जानकारी दें पैनल अधिवक्ता स्नेहा प्रभा मैडम ने बच्चों को अपने दादा-दादी माता-पिता के सम्मान एवं बुजुर्गों के अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक कानूनी जानकारी दें इस अवसर पर मंजू बिष्ट नैतिक शिक्षा का ज्ञान दिया, वहीं ठग्गू देवी ने पी. एल. वी. के कार्य एवं कर्तव्य के बारे में बताया। इस मौके पर 110 विद्यार्थी उपस्थित थे