युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

स्थानीय समाचार

बाराबंकी : थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर के निकट हत्या कर फेंके गये गैरजनपदीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान बने हुए है पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पुरेजबर जाने वाली पक्की सड़क पर लहूलुहान शव को देखकर पुलिस को सूचना दी क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान सहित थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी चौकी इंचार्ज रणजीत यादव ने मौक़े पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेते हुए जमा तलाशी ली तो मृतक के पास से 1 डायरी, मोबाइल चार्ज व रेलवे का टिकट मिला।

मृतक के पास मिली डायरी मे लिखे मोबाईल नंबर से मृतक की शीनख्त सीतापुर जनपद के थाना व कस्बा रामपुर मथुरा निवासी मो आरिफ पुत्र महबूब के रूप मे हुई।मंगलवार की भोर शौच के लिए निकले लोगो ने पुरेजबर गाँव जाने वाली पक्की सड़क पर खून  संग्दिध अवस्था में शव देख हड़कंप मच गया है। देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।जिसकी सूचना मसौली पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर  शव की शिनाख्त के लिए जामातलाशी की तो उसके पास एक डायरी  और एक रेलवे का टिकट मिला है। रेलवे टिकट कहा का है जिसे पुलिस ने बताने से इंकार कर दिया।मृतक के कपड़े कई स्थानों पर फटे एवं शरीर में कई स्थानों पर चोट के निशान भी है जिसको देखते हुए आशंका है की मृतक घर से बाहर जा रहा था।जिसके साथ लूटपाट की  वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने हत्या कर शव को फेंक दिया है।पुलिस ने डाॅग स्क्वायड और  फॉरेंसिक टीम  के साथ  जांच  कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  है।

जलभराव के बीच अंधरे में रहने को विवश ग्रामीण, नगर के दुकानदारों को भारी नुकसान