संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना में गुरुवार को कोतवाली परिसर स्थित मंदिर सहित पूरे कस्बे एवं करहाँ क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोडवेज स्थित शहीद चौराहे पर आयोजित दहीहांडी प्रतियोगिता में क्यामपुर की टीम ने कमाल करते हुए ट्रॉफी और नकद पुरस्कारों पर कब्जा जमाया।
कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में बुधवार से ही 24 घंटे का अखंड संकीर्तन चला जिसके मुख्य यजमान प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी एवं पुरोहित मंदिर के पुजारी पण्डित दीपक पाठक रहे। गुरुवार को सायंकाल क्षेत्रीय गणमान्य आगत अतिथियों की मौजूदगी में सजे-धजे मन्दिर परिसर की भव्य मनोहारी झाँकी में बालकृष्ण भगवान की मनोहारी झाँकी की दिव्य महाआरती, भजन, कीर्तन, और सोहर के गीत गाये गए। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक जगहों से आमंत्रित गणमान्य आगत अतिथिगण विपरीत मौसम के बावजूद सैकडों की संख्या में पधारे। जिनके स्वागत सत्कार की जिम्मेदारी स्वयं कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी मय सहयोगी निरीक्षकों एवं आरक्षियों के साथ मिलकर संभाले हुए थे। प्रसाद वितरण एवं भंडारे के आयोजन के साथ रात्रि में श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर लालजी वर्मा, संजय तिवारी, शकील अहमद शब्बू, श्यामविहारी जायसवाल, विजय सिंह, आशुतोष सिंह समेत अनेक व्यापारियों, पत्रकारों समेत नगर एवं दूरदराज के सैकड़ो क्षेत्रवासियों एवं गणमान्य आगत अतिथिगण शामिल हुए।
इसके अलावा मुहम्मदाबाद नगर,सुरहुरपुर , बरहदपुर,, देवलास, भदीड़, कोठिया, कोलौरा, करहाँ, मॉलव, सद्धोपुर, देवरिया, शमशाबाद, नगपुर, सुल्तानीपुर आदि स्थानों और विभिन्न मंदिरों में भी बुधवार को गृहस्थजन एवं गुरुवार को वैष्णवजनों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शहीद चौराहे पर रोडवेज निवासी उत्साही टीम 12-12 के आयोजन में दही हांडी प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फरीदपुर, इरादतगंज, खड़गिलिया, रोडवेज की टीम 12-12, हलीमाबाद, क्यामपुर आदि सहित दर्जन भर टीमों ने जोर आजमाइश की। दहीहांडी फोड़ने में सभी के असफल रहने पर अंततः आयोजको को उसकी ऊँचाई दो फिट घटानी पड़ी। साथ ही प्रतियोगिता के आयोजकों ने विभिन्न टीमों को कई राउंड प्रयास करने का मौका दिया। इसके अंतर्गत खड़गिलिया और क्यामपुर की टीम अपने अगले प्रयासों में दहीहांडी के नजदीक पहुँचे लेकिन उसे फोड़ने में क्यामपुर की टीम को सफलता मिली। उसने अपने चौथे प्रयास में मटकी को फोड़ ट्रॉफी पर कब्जा किया। पिछले दो बार की चैंपियन खड़गिलिया को इस बार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद निराशा हाथ लगी। दहीहांडी फूटते ही श्रीकृष्ण भगवान की जय और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
विजेता टीम को मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के हाथों शील्ड एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर अनमोल साहू, अनंद मद्धेशिया, भीम गुप्ता, सोहन मद्धेशिया, संजीव राय, राजकुमार मद्धेशिया, मोनू कुमार, पवन गुप्ता, पंकज चौहान समेत आयोजक समिति के अनेक सदस्य व्यवस्था में लगे रहे।