आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर में बच्चों ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान कई प्रकार के खेल का आयोजन किया था जिसे शिक्षकों ने भी खेला। साथ में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वही छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों का सम्मान करने के साथ उनके बताए हुए रास्ते पर आगे चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय राय ने शिक्षक दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा एक शिक्षक अपने शिष्य को सही मायने में जीवन जीने की राह दिखाता है और शिक्षक के बताए मार्ग पर चलकर शिष्य का भविष्य उज्जवल होता है। वही शिक्षकों ने आज शिक्षक दिवस पर केक काटा इसके साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक ने सभी शिक्षकों को बैग उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक ने शिक्षक दिवस पर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्राओं में निहारिका राय, श्रेया पाठक, ओम जी राय, सुप्रिया यादव, अनुष्का राय, संदीप यादव, खुशी विश्वकर्मा, वेदिका सिंह आदि मौजूद रहे।