एसडीएम सगड़ी ने बाढ़ प्रभावित गांव चक्की हाजीपुर का किया दौरा

स्थानीय समाचार

आजमगढ़, सगड़ी
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी के बाढ़ प्रभावित गांव चक्की हाजीपुर में रविवार की सुबह 8:00 बजे के करीब उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने नाव से होकर गांव पहुंचे पूरे गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। चक्की हाजीपुर गांव निवासी मातबर यादव ने कहा कि हाजीपुर से चक्की जाने वाले रास्ता बहुत नीचे होने के कारण थोड़ा सा पानी आता है तो रास्ता डूब जाता है जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर रास्ता ऊंचा हो जाएगा तो कम जलस्तर होने पर गांव के लोग आसानी से रोड पर आ जा सकेंगे। उपजिलाधिकारी सगड़ी ने तत्काल समस्या को संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी हरैया को रास्ते को यथाशीघ्र ऊंचा करवाने के लिए निर्देश दिया। वहीं पर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी को मरम्मत करने की भी मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों की मांग पूर्ण की जाएगी।नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर रामराज यादव, लेखपाल पंकज कुमार काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।