बाराबंकी
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले 15 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया।रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 988/2022 धारा 419/420/467/468/471/406/506 भादवि व मु0अ0सं0 933/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित वांछित 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त सतीश कुमार शर्मा उर्फ राजू पुत्र रामकैलाश निवासी किठूरी दरोगा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम सोनिकपुर थाना टिकैतनगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से किसी दूसरी की जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके जमीन को दूसरे को विक्रय कर दिया जाता है।
रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा
लेह के केरी में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 9 जवानों की गई जान