पुलिस अधीक्षक ने सद्भावना दिवस पर साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए दिलाई शपथ

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: शुक्रवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाने हेतु जारी निर्देश के अन्तर्गत आज पुलिस कार्यालय प्रांगण में सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया।

जिस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रतिज्ञा समारोह में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के साथ कार्य करने एवं सभी प्रकार के मदभेदों को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई गई।

इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी द्वारा पुलिस लाइन, समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने कार्यालयों एवं थाना /चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाना/चौकी प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा

लूट के मुकदमें में वांछित 10 हजार का इनामिया गिरफ्तार