संवाददाता : हिकमत शाह
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनाराघाट पुल निर्माण के सर्वे पर आये कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने पूरनपुर के तिरंगा चौक का भी दौरा किया जहाँ पर उनका भव्य स्वागत पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता के द्वारा पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एम एल सी पीलीभीत व शाहजहांपुर डॉ सुधीर गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, रितुराज पासवान, परगट सिंह, नितिन दीक्षित व अन्य कई सम्मानित भाजपा पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं व पूरनपुर के सम्मानित जनों की उपस्थिति में किया गया। कैबिनेट मंत्री ने तिरंगा चौक निर्माण की प्रशंसा करते हुए पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान व चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता को बधाई दी इसके साथ ही पूरनपुर के विकास कार्यों में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
