जयसिंहपुर, सुल्तानपुर
संवाददाता : आलोक पांडेय
ग्राम पंचायत जयसिंहपुर खुर्द में बुधवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बी सी सखी के डिजिटल लेनदेन को लेकर पंचायत भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे बी सी सखी ने स्वयं सहायता समूह के साथ साथ समस्त ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया। शिविर में जयसिंहपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रवन्धक रमेश कुमार , मनोज यादव बी सी सखी कुसुम गौतम वा समूह की समस्त महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित रहे । बी सी सखी कुसुम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए खाता खोलने और डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना , अटल पेंशन योजना, एफ़डी , आरडी के लाभ के बारे में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । शिविर में बीएमएम रमेश ने बताया कि लोगो को बैंक मे जाकर लाइन लगाकर खड़े होने की जरूरत नही है वह बी सी सखी के पास ही अपना पैसा जमा वा निकाल सकते हैं , बी सी सखी द्वारा बृद्ध वा बीमार व्यक्ति को बैंक की सारी सुबिधायें उन्हें घर पर ही उपलब्ध हो जाएंगी ।
