राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित होकर अपराध करने वाले माफियाओं के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान चलाकर समाज को भय मुक्त करने के आदेश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गैंग बनाकर अपराध करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर अपराध से अर्जित सम्पत्तियों का सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर चिन्हीकरण कर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान के अन्तर्गत बाराबंकी पुलिस द्वारा माह जनवरी-2023 से माह जुलाई-2023 तक 11 थानों द्वारा 36 प्रकरणों में संगठित अपराध जैसे- गोकशी, मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी एवं अन्य अपराध में संलिप्त सरगना/सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर उनके द्वारा अपराध से स्वयं व परिजनों के नाम पर अर्जित की गई चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 86,63,42,898/- रुपये (86 करोड़, 63 लाख, 42 हजार, आठ सौ अठ्ठानवे रुपये) को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत राज्य के पक्ष में कुर्क किया जा चुका है।
संगठित अपराध के 36 प्रकरणों में कुल 86 करोड़, 63 लाख, 42 हजार, आठ सौ अठ्ठानवे रुपये की चल/अचल सम्पत्ति हुई कुर्क
गोकशी के अपराध में संलिप्त 07 प्रकरणों में कुल-7,43,61,624/- रुपये की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की गई।
मादक पदार्थों की तस्करी के अपराध में संलिप्त 11 प्रकरणों में कुल-33,39,36,926/- रुपये की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की गई।
शराब की तस्करी के अपराध में संलिप्त 02 प्रकरणों में कुल-20,21,613/- रुपये की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की गई।
अन्य अपराधों में संलिप्त 16 प्रकरणों में कुल-45,60,22,735/- रुपये की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की गई।
बाराबंकी पुलिस द्वारा लगातार गोकशी, मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी एवं अन्य अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर राज्य के पक्ष में कुर्क कराए जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में की गई समीक्षा गोष्ठी